यातायात पुलिस के मौजूद न होने की वजह वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर लगा जाम

जौनपुर ।। सीहीपुर क्रासिग पर स्लीपर बदलने के लिहाज से जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर वाहनों का आवागमन रविवार सुबह से शाम आठ बजे तक बंद रहा। इस दौरान लाला बाजार समेत अन्य रास्तों से डायवर्ट किया गया। नईगंज तिराहे पर यातायात पुलिस के मौजूद नहीं होने की वजह से वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर भी वाहन चालक भीषण जाम में फंस गए। भीड़-भाड़ कम होने की वजह से छुट्टी के दिन कार्य कराए जाने का फैसला लिया गया, लेकिन पुलिस कर्मियों के मनमानी की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से सड़क पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा। जाम में वाराणसी से लखनऊ जा रही रोडवेज की कई बसें फंस गई। इसके अलावा ट्रकों के बीच सड़क खड़े होने से स्थिति और बदतर हो गई। सड़क पर जाम का बढ़ रहे दबाव के बीच मौके पर न तो स्थानीय पुलिस पहुंच सकी, न ही ट्रैफिक पुलिस। शाम तक हालात और बदतर हो गए। सिटी स्टेशन अधीक्षक एसके उपाध्याय ने बताया कि पटरियों की मरम्मत कार्य कराए जाने की सूचना प्रशासन को पहले ही दे दी गई थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट