बाइक से बैठाकर युवक को साथ ले आए,फिर गोली मार दी

रुद्रपुर ।। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बेलकुंडा मोड़ के पास रविवार की देर रात बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारे युवक को खुद बाइक से साथ लेकर आए। सुनसान जगह मिलते ही कनपटी पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। शव को सड़क पर फेंककर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। मृतक पास के ही छपौली गांव का रहने वाला है। हत्या के आरोप में कुछ माह पहले ही जेल से जमानत पर रिहा होकर लौटा था।

रुद्रपुर के छपौली गांव निवासी बृजमंगल गुप्ता (35) घर पर ही रहता है। रविवार की शाम दो युवक उसे बाइक पर बीच में बिठाकर रुद्रपुर की ओर ले जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बेलकुंडा गांव के समीप मोड़ पर मुख्य मार्ग से गांव के संपर्क मार्ग पर 50 मीटर दूर सुनसान स्थान देखकर बाइक रोके। पीछे बैठे युवक ने असलहे से बृजमंगल गुप्ता की दाहिनी कनपटी पर गोली मार दी। गोली लगते ही वह सड़क पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर लोग उस ओर दौड़े, तब तक बाइक सवार युवक फरार हो गए। सूचना पाते ही रुद्रपुर सीओ दिनेश सिंह यादव, कोतवाल तेज जगन्नाथ सिंह, रामलक्षन चौकी प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। शव की शिनाख्त के बाद सूचना घरवालों को दी। ग्रामीणों के मुताबिक बृजमंगल की छह बेटियां हैं। उसकी पत्नी बीमार है। वर्ष 2016 में हत्या के एक मामले में वह जेल गया था। कुछ माह पहले ही जमानत पर बाहर आया है। पुलिस घटना को इससे भी जोड़कर देख रही है। कोतवाली प्रभारी तेज जगन्नाथ सिंह ने बताया कि घरवालों से पूछताछ की जा रही है। हर पहलू पर जांच की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट