
पिता को मृत दिखाकर कलियुगी कपूत ने अपने नाम करा ली सारी संपत्ति
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Sep 04, 2019
- 412 views
अमानीगंज, अयोध्या ।। थाना खण्डासा अन्तर्गत रामनगर अमावासूफ़ी में एक कलियुगी कपूत द्वारा अपने पिता को मृत दिखाकर सारी संपत्ति अपने नाम करवा लेने का मामला प्रकाश में आया है । चालबाज बेटे ने कूट रचित प्रमाण पत्रों के सहारे अपने पिता की सारी संपत्ति अपने नाम करवा ली ।
प्रदेश के मुख्यमन्त्री को भेजे गए शिकायती पत्र में रामअचल पुत्र राम लोटन निवासी रामनगर अमावसूफी ने कहा है कि मेरे एक बेटे राम कैलाश द्वारा उन्हें मृतक दिखाकर दिनांक ०३/०३/२०१७ को वरासत का आदेश अपने नाम करवा लिया गया था । तहसील के द्वारा जारी प्रमाण पत्र व उप जिलाधिकारी द्वारा निर्गत निवास प्रमाण पत्र का हवाला देते हुए इस संदर्भ में शासन को भेजी गई शिकायत में नामित जांच अधिकारी तहसीलदार के समस्त पत्र को उपलब्ध कराते हुए दोषी बेटे को व तमाम अधिकारियों के द्वारा उनको मृतक दिखाने के लिए कूट रचित दस्तावेजों के जिम्मेदार लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है ।
इस धोखाधड़ी में किसी बड़े भू माफिया का हाथ होने की शंकाओं को नकारा नहीं जा सकता ।
रिपोर्टर