चाकू के बल पर चार लाख के आभूषण व 49 हजार नकदी उड़ाई

जौनपुर ।। लाइन बाजार थाना क्षेत्र में स्थित महिला थाने के ठीक सामने भगवती कालोनी में बुधवार को दिनदहाड़े बाइक से आए दो बदमाशों ने चाकू के बल पर चार लाख का जेवर व 49हजार नगद लूटकर फरार हो गए। घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने महिला की पिटाई की। भयभीत करने के लिए बच्चे के गले पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी भी दी। लूट की वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है सूचना मिलते ही एसपी सिटी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गये। 

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के भगवती कालोनी में स्वास्थ्य कर्मचारी बिन्दू सिंह पति नागेन्द्र सिंह अपने मकान में रहती है। मकान के एक हिस्से को पत्रकार अजय दुबे को किराये पर दे रखा है। बिन्दु ड्यूटी पर जाते समय अपने घर की चाभी अजय दुबे की पत्नी ज्योति दुबे को देकर गयी थी। बुधवार को दोपहर सवा 12 बजे दो लुटेरे मुंह बांधे बिन्दु सिंह के घर में और पड़ोस में किरायेदार ज्योति दुबे से बिन्दु सिंह के घर की चाबी मांगी। उस वक्त ज्योति के पति पत्रकार अजय दुबे बाहर थे। ज्योति दुबे ने विरोध किया तो दोनों ने उनपर हमला कर दिया और चाकू से आतंकित करके उनके कान की बाली छीन ली। मोबाइल भी ले लिया बदमाशों ने चाबी लेकर बिन्दु सिंह के घर को खंगाला। बिन्दू के साथ उनकी दोस्त एएनएम रामरति गुप्ता भी रहती हैं। उनका भी सामान इन्हीं के आलमारी और बेड के अन्दर था लुटेरों ने बिन्दू की आलमारी में रखा 49 हजार रुपया नगद व करीब चार लाख का पांच अंगूठी, कान का झूमका, एक मंगलसूत्र आभूषण लेकर फरार हो गये। जाते वक्त ज्योति का मोबाइल फेंक दिया बदमाशों के भागने के बाद ज्योति ने शोर मचाया और अपनी मोबाइल से पति को फोन किया। पति ने पुलिस को सूचना दी गयी।

घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे थे। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि इस तरह से दिन में ही लूट की घटना पुलिस लाइन व महिला थाने के सामने घटित हो जायेगी। जबकि पूरे दिन पुलिस विभाग के लोगों का इस कालोनी व मार्ग पर आना जाना रहता है। सूचना पर एसपी सिटी डा. अनिल पांडेय, क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार सिंह, लाइनबाजार एसओ संजीव मिश्र मयफोर्स पहुंच गए। अधिकारियों ने परिजनों का बयान लिया और उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट