
फर्जी आईडी पर टिकट बनाने वाला युवक हुआ गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Sep 05, 2019
- 280 views
अश्वनी कुमार उपाध्याय संवाददाता सुल्तानपुर
सुलतानपुर ।। चांदा कोतवाली क्षेत्र के कोइरीपुर बाजार में एक कंप्यूटर सेंटर संचालक फेक आइडी पर ई-टिकट बनाने का गोरखधंधा कर रहा था। रेलवे सुरक्षा बल ने बुधवार को उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके पास से आरक्षित श्रेणी के तीन फर्जी टिकट बरामद हुए हैं। रेलवे आइटी एक्ट के तहत उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जौनपुर जिले के कुंवरपुर गांव निवासी राकेश कुमार का कोइरीपुर कस्बे में कंप्यूटर सेंटर है। बुधवार की शाम आरपीएफ उप निरीक्षक एके सिंह ने फोर्स के साथ उसके सेंटर पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि मौके से आरक्षित श्रेणी के कई टिकट, एक लैपटॉप व एक प्रिटर बरामद किए गए। आइआरसीटीसी के पोर्टल पर मिलान किया गया तो तीन टिकट फेक आइडी पर बने मिले। जिनकी कीमत 4,224 रुपये है। लैपटॉप व प्रिटर को सीज कर दिया गया है। अभियुक्त को गुरुवार को रेलवे कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि राकेश लंबे समय से फर्जी टिकट बनाने के धंधे में लिप्त है। 2017 में वह जेल भी जा चुका है।
रिपोर्टर