सूर्यमणि चिल्ड्रन एकेडमी में बड़े धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

जौनपुर ।। सरपतहाँ थाना क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर में स्थित सूर्यमणि चिल्ड्रन एकेडमी में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर सभी अध्यापक व बच्चों के चेहरे पर खुशियों की लहर दौड़ रही थी। सभी बच्चों के चेहरे पर खुशियों का ठिकाना न रहा। मुख्य अतिथि के रूप में श्री ओमप्रकाश तिवारी जी ने लाल फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही साथ बारी-बारी से सभी शिक्षक गण केक काटे एक-दूसरे का मुंह मीठा कराए बच्चों को मिठाइयां बांटी गई।

विश्व के कुछ देशों में शिक्षकों को विशेष सम्मान देने के लिये शिक्षक दिवस का आयोजन होता है। कुछ देशों में छुट्टी रहती है जबकि कुछ देश इस दिन कार्य करते हुए मनाते हैं। भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

वही देखा गया कि नेशनल इंटर कॉलेज पट्टीनरेंद्रपुर ,बजरंग शिक्षण संस्थान भिवरहाँ कलाँ के प्रबंधक जयप्रकाश मिश्र प्रधानाचार्य इंद्रमणि मिश्रा सहायक अध्यापक भानु प्रताप मिश्र एवं समस्त अध्यापक गण व बच्चे बड़े धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस। एसवीडी गुरुकुल महाविद्यालय  दुमदुमा ऊँचगाँव के प्रबंधक श्री उमेश चंद्र तिवारी प्राचार्य अभिषेक कुमार उपाध्याय व समस्त अध्यापक गण बच्चे डीआरसी गुरुकुल चिल्ड्रन एकेडमी के प्रबंधक रमापति दूबे व समस्त अध्यापक गण  बच्चों ने  बड़े धूमधाम से  डॉक्टर  सर्वपल्ली  राधाकृष्णन का जन्मदिन  मनाया ।राम बुझारत इंटर कॉलेज छितूपुर, ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन पट्टी नरेंद्रपुर में स्थित अन्य प्राइवेट स्कूलों में बड़े धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट