शिक्षक दिवस पर याद किए गए सर्वपल्ली राधाकृष्णन

बीकापुर, अयोध्या ।। राज माधव श्री इण्टर कॉलेज जलालपुर माफी, बीकापुर, अयोध्या में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।

मुख्य अतिथि के रूप में केनरा बैंक ब्रांच बीकापुर की शाखा प्रबंधक पूर्णिमा सिंह मौजूद रहीं । राज माधव श्री इण्टर कॉलेज के अध्यक्ष रमेश शुक्ला द्वारा द्वीप प्रज्वलित किया गया ।

अध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा कि अध्यापक की गरिमा बनाए रखते हुए भविष्य में कुशल व सफल शिक्षक बनें तथा समाज व राष्ट्र के विकास में सहयोग दें । विद्यालय के छात्राओं ने सभी शिक्षकों का स्वागत बड़े ही सुंदर तरीके से  किया गया । छात्राओं ने सभी शिक्षिकाओं को सम्मानित किया । विद्यालय केे अध्यक्ष रमेश शुक्ला ने सभी शिक्षकों को उपहार  दिए । श्री शुक्ला ने कहा कि गुरु का नाता माता-पिता से भी बढ़कर होता है । शिक्षक दिवस समारोह की शुरुआत स्वागत गीत से हुई । कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्वनी शुक्ला, देवमणि तिवारी उर्फ राहुल तिवारी, समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका मौजूद रहे । विद्यालय प्रांगण में ही स्वादिष्ट और उत्तम भोजन की व्यवस्था भी की गई थी ।

कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार कुमार पाण्डेय उर्फ मोनू भी मौजूद रहे ।

विद्यालय परिवार के नन्हे मुन्ने बच्चे एवं अभिभावक गण भी मौजूद रहे कार्यक्रम में भारतीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ राम सुरेश मिश्र भी मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट