
प्रशासनिक अधिकारियो की मिलीभगत से कोटेदार के खिलाफ नहीं हो रही कार्यवाही
- अंकित पांडेय
- Jul 05, 2018
- 243 views
भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के बेरासपुर में अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत ग्रामीण परेशान। कोटेदार चंदा देवी द्वारा मनमानी वितरण ,ज्यादा रुपए लेना ,व फर्जी कार्ड पर राशन उठाने के खिलाफ ग्रामीणों ने शिकायत की। जिस में आपूर्ति निरीक्षक अमरेश भटनागर भौतिक सत्यापन को जांच के उपरांत कोटे का अनुबंध पत्र निलंबित कर दिया। और कोटेदार से स्पष्टीकरण मांगा गया लेकिन कोटेदार ने 24 अप्रैल 2018 तक संबंधित विभाग को स्पष्टीकरण नहीं दिया ।बल्कि इसी बीच 27 मार्च 2018 को उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर के आदेश के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय में 30 मार्च 2018 को माननीय उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था। तथा साथ में संबंधित विभाग को कोटेदार के खिलाफ यह आदेशित किया कि कोटेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही ना होने पर ग्रामीणों ने शिकायत की ।और 25 मई को जांच की लेकिन जांच के उपरांत की गई कार्यवाही अभी तक स्पष्ट नहीं हुई और ना ही शिकायतकर्ता को इस संबंध में जानकारी दी गई ।माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के पूर्व जांच में पाई गई अनियमितता वह गड़बड़ी पर अधिक अधिकारियों की मिलीभगत से कोटेदार पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हुई। केवल जांच के नाम पर खानापूर्ति होती है ।जांच के दौरान जांचकर्ता कोटेदार के परिजनों को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ करता है और जो ग्रामीणों पर प्रतिकूल असर डालता है। और जांच प्रभावित होती है अतः इस प्रकरण में आज माननीय जिलाधिकारी महोदय जी को भी पत्र दिया गया ताकि जिलाधिकारी महोदय न्याय कर सके क्योंकि रजनीश कुमार को धमकी दी जा रही है।प्रार्थी रजनीश कुमार दुबे ने जो पत्रक स्वयं कार्यालय में जाकर दिया ।
रिपोर्टर