गिरधरपुर ग्राम में बिराट जबाबी बिरहा मुकाबला आज

ज्ञानपुर भदोही।। प्रति वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवयुवक मंगल दल गिरधरपुर की ओर से विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर मंगलवार को रात 8:00 बजे से आरबीएस कलेक्शन में विराट जवाबी बिरहा का आयोजन किया गया है।  यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के विवेक कुमार यादव ने बताया कि विराट जवाबी बिरहा का मुकाबला मुगलसराय निवासी बिरहा गायिका किरण पांडेय व वाराणसी के गायक मंगल यादव के बीच संपन्न होगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट