फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 25 हजार रुपए की लूट
- Hindi Samaachar
- Sep 20, 2019
- 166 views
जौनपुर । महाराजगंज थाना क्षेत्र के लोहिंदा बंधवा महाराजगंज मार्ग के अमारी नहर पुलिया के पास एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट से बुधवार की रात बदमाशों ने बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर पिटाई के 25 हजार रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष का कहना है कि मामला संदिग्ध है जांच हो रही है। बताते हैं कि मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र स्थित दुगहरा निवासी आशीष माली भारत माइक्रोफाइनेंस इन्कलूजर लिमिटेड कंपनी में कर्मचारी है। बुधवार की रात वह असरोपुर एवं बरियारेपुर गांव से महिला समूह कार्यकर्ताओं से कलेक्शन का 25 हजार रुपए बैग में रखकर वापस आ रहा था। एजेंट लोहिन्दा बंधवा महराजगंज मार्ग के अमारी नहर की पुलिया पर पहुंचा कि पीछे से पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक करके उसे रोक लिया। पीछे बैठे बदमाश ने कट्टे की मुठिया से उसके सिर पर प्रहार कर बाइक से नीचे गिरा दिया जब तक एजेंट अपने को संभाल पाता बदमाशों ने उसका बैग छीनकर लोहिंदा चैराहे की ओर भाग निकले। पीड़ित ने घटना की सूचना 100 नंबर पुलिस वह थाने को दिया।पुलिस ने पीड़ित का इलाज महराजगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया। पुलिस बदमाशों की तलाश एजेंट की निशानदेही पर किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पाई। इस संबंध में थानाध्यक्ष महराजगंज अरुण मिश्रा का कहना है मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर