37 वीं अंतर्जनपदीय पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न

जौनपुर ।। 37 वीं अंतर्जनपदीय पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न, बैडमिंटन पुरुष वर्ग में टीम चैंपियन का खिताब आजमगढ़,महिला वर्ग में सोनभद्र ने जबकि टेबल टेनिस में जौनपुर ने लहराया परचम।

टीडी कॉलेज जौनपुर के बैडमिंटन हॉल में आयोजित दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आज जोश, उत्साह एवं उल्लास से भरे माहौल में पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गई, पुरस्कार वितरण पुलिस अधीक्षक जौनपुर श्री रवि शंकर छबि द्वारा संपन्न हुआ । बैडमिंटन पुरुष टीम चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में संघर्षपूर्ण एवं रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए आजमगढ़ की टीम ने मिर्जापुर को 2-0 से पराजित कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, जबकि महिला वर्ग में टीम चैंपियनशिप का खिताब सोनभद्र नें मेजबान जौनपुर को 2-0 से पराजित कर अपने नाम किया। पुरुष टीम चैंपियनशिप के पहले एकल मुकाबले में आजमगढ़ के रवि कुमार गुप्ता ने मिर्जापुर के राजकुमार को 21-16,21-15 से पराजित किया तथा युगल में  रवि कुमार गुप्ता एवं शशि शेखर सिंह की जोड़ी ने मिर्जापुर के राजकुमार एवं जय सिंह की जोड़ी को तीन संघर्ष गेमों में 21-18, 17-21, तथा 21- 19 से पराजित किया।  महिला टीम चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में सोनभद्र की सुमन ने जौनपुर की निधि सिंह को 21- 15, 21-16 से एकल मुकाबले में पराजित किया तथा युगल में सोनभद्र की सुमन एवं  सुहासिनी नें  जौनपुर की खुशबू एवं गुड्डन की जोड़ी को 21-13, 21-14 से पराजित किया ।पुरुष एकल व्यक्तिगत स्पर्धा में सेमीफाइनल में सोनभद्र के सत्य प्रकाश सिंह नें शशि शेखर सिंह( आजमगढ़) को 21-10, 21-14 से तथा अरविंद कुमार वाराणसी नें जय सिंह मिर्जापुर को 21-13, 21-10 से पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया।  बैड़मिंटन पुरुष एकल व्यक्तिगत स्पर्धा फाईनल में  वाराणसी के अरविन्द कुमार ने सोनभद्र के सत्य प्रकाश को 17 -21, 21-13, 22-24 ( 02 -01) से पराजित किया। टेबल टेनिस पुरुष और महिला दोनों मैचों में जौनपुर टीम विजयी रही। महिला वर्ग में जौनपुर के सालिनी यादव व निधि सिंह ने सोनभद्र की सुमन व सुभाषिनी को पराजित किया। तथा जौनपुर से पुरुष वर्ग में संजय चौधरी व कलाम मोहम्मद अंसारी विजयी हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट