राष्ट्रीय राजमार्ग 3 घंटे तक किया गया चक्का जाम

रिपोर्ट-नरेंद्र दुबे 

गोपीगंज भदोही ।। औराई पाँच दिन पहले सड़क हादसे में एक युवक और एक किशोर की मौत के मामले में आरोपी बोलोरो चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों के साथ सैकड़ो ग्रामीणों ने NH 2 पर सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया है आक्रोशित लोगो ने एक निजी बस में तोड़फोड़ करने के साथ कई वाहनों पर पथराव किया है l करीब 3 घंटे जाम के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर हाईवे पर यातायात चालू कराया है इलाके में तनाव को देखते हुए कई थानों की फ़ोर्स के साथ पीएसी तैनात की गई है l

बताते चले बीते 5 तारीख को औराई कोतवाली इलाके के नरथुआ में तेज रफ़्तार बोलोरो गाडी ने फल के ठेले को लेकर जा रहे सूरज नाम के युवक और दो किशोरो को टक्कर मार दी थी जिसमे मौके पर सूरज की मौत हो गई थी और इलाज के दौरान उसी दिन रात में एक किशोर ने भी दम तोड़ दिया था l 5 दिन बीतने के बाद भी आरोपी बोलोरो चालक की गिरफ्तारी न होने पर आज मृतक के परिजन और सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने औराई कोतवाली के सामने NH 2 को जाम कर दिया जिससे वाराणसी -प्रयागराज हाईवे रुट के साथ मिर्ज़ापुर -भदोही रुट भी बाधित हो गया  इस बीच आक्रोशित लोगो ने एक निजी बस में तोड़फोड़ कर दी और कई गाड़ियों पर पथराव भी किया है  परिजनों को पुलिस अधिकारियो ने करीब तीन घण्टे तक समझाया लेकिन आक्रोशित लोग पुलिस की एक भी सुनने को तैयार नहीं थे जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर हाईवे से सड़क जाम को खत्म कराया है पुलिस ने कई लोगो को हिरासत में भी लिया है  इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है बाइट – आर के वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक भदोही

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट