भदोही में एसडीएम ज्ञानपुर ने लिखा परियोजना निदेशक को पत्र

भदोही l विश्व में पर्यावरण संरक्षण के लिये देश विदेश में सरकारों व विभिन्न संगठनों के द्वारा तरह तरह की योजनाओं व कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है लेकिन विकास के नाम पर पेड़ों की कटाई से भी इन्कार नही किया जा सकता हैl एक मामला भदोही जिले के गोपीगंज के पास कौलापुर का है जहां राजमार्ग का चौड़ी करण हो रहा है और वहीं सड़क के जद में आने वाला एक विशाल पीपल का वृक्ष है जिसे काटने से बचाने के लिये वृक्ष प्रेमी राकेश तिवारी ने राजमार्ग के अधिकारियों, जिले के सांसद व जिलाधिकारी से गुहार लगाई हैl इस प्रकरण में भदोही जिले की  ज्ञानपुर की उपजिलाधिकारी अमृता सिंह ने परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, इलाहाबाद को पत्र के माध्यम से सूचित किया हैl राकेश तिवारी ने बताया कि यह पीपल आस्था का केन्द्र है और यहां राहगीरों के अलावा पशु पक्षी भी गर्मी, जाड़ा व बारिश में रूककर अपने को सुरक्षित महसूस करती हैl कहा कि जिला प्रशासन व राजमार्ग के निर्माण में लगी संस्था से निवेदन है कि बिना इस पीपल को काटे निर्माण कार्य करायेंl

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट