बारिश के चलते तीन कच्चे मकान ढहे

जौनपुर।। पिछले दिनों हुई बारिश व जलजमाव के चलते कच्चे मकानों का धरासायी होने का क्रम जारी है।  बरसठी  क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों में तीन मकान जमींदोज हो गए। बताया जाता है कि बेलौनाकला गांव निवासी विनय सिंह का कच्चा मकान धराशाई होने से जहां गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट हो गया। उनके पास रहने के लिए अब कोई ठिकाना नहीं बचा। इसी प्रकार खोइरी (खरगापुर) गांव निवासी राधेश्याम सरोज उर्फ गुड्डू तथा बबूरीगाॅव निवासी गोविंद यादव का कच्चा मकान भी ढह गया। तीनों घटनाओं में जनहानि तो नहीं हुई लेकिन गृहस्थी के सामान बर्बाद हो गए। बताते चले कि जौनपुर मे मूसलाधार बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। शहर से लेकर गांव तक दर्जनो  मकान धरासायी हो गए है ।यहाँ तक की भारी बारिश व तूफान के चलतें अलग-अलग स्थानो आधा दर्जन लोगों की मौत भी चुकी है ।वही दर्जनों गांव में पानी भर गया है किसानों की फसल भारी बरसात मे बह गया है लोगो के घरों व दुकानों में पानी घुस गया है ।   भारी बरसात के कुछ लोगों के झोपड़ी व उसमें रखा उनके खाने के लिए अनाज भी बरसात की भेंट चढ़ गया है । कहीं भी सरकारी राहत नजर नहीं आ रही है । ग्रामीण अपने बूते या भगवान भरोसे इस दैवी आपदा का सामना करने को मजबूर हैं।


   

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट