कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने संभाला पदभार

लखनऊ ।। कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार को पदभार गृहण कर लिया। नए पद की जिम्मेदारी लेने अजय कुमार गोरखपुर से बस में सफर करते हुए लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। पॉलिटेक्निक चौराहे से कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ वो पार्टी कार्यालय पहुंचे।

लखनऊ पहुंचने के बाद अजय कुमार लल्लू ने बाबा साहब आंबेडकर, महात्मा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। वहीं, पार्टी कार्यालय पर नवनियुक्त विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा, प्रमोद तिवारी, निर्मल खत्री, पीएल पुनिया समेत तमाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी व प्रवक्ता मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस के कई प्रवक्ताओं व पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के सामने उद्बोधन करते हुए अपनी बात रखी।

इस दौरान कार्यकर्ताओं से घिरे अजय कुमार लल्लू काफी भामुक हो गए।  उन्होंने अपने सियासी सफर और छात्र जीवन के संघर्ष के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वो लगातार संघर्ष करते आ रहे हैं और विद्यालय में भी उन्होंने गरीब और कमजोर छात्रों की आवाज को बुलंद किया जिसके कारण उन्हें छात्र जीवन में कई बार जेल भी जाना पढ़ा था 

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि वो प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने और विजयी बनाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पद के लिए कभी ना काम करें बल्कि पार्टी को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि जब पार्टी मजबूत होगी तो कार्यकर्ता स्वयं मजबूत हो जाएंगे। इसके साथ ही वो प्रदेश सरकार पर निशाना साधना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। बहन बेटियां घरों से निकलते हुए घबरा रही हैं। योगीराज में प्रदेश में जंगलराज हर तरफ नजर आ रहा है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट