870 पेटी अवैध अंग्रेज़ी शराब हरियाणा निर्मित,02 अदद द्रक सहित कुल कीमत 01 करोड़ 12 लाख रुपये की बरामदगी व दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी

देवरिया।थाना खुखुंदू पुलिस द्वारा खुखुंदू चौराहे के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोककर चेक किया गया तो उसमें गिट्टी के नीचे 450 पेटी विभिन्न कंपनियों की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी, जिसकी बाजारू कीमत लगभग 42 लाख रूपये है। बरामदशुदा ट्रक की कीमत लगभग 15 लाख रूपये है। चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा अपना नाम *1. अंकित पुत्र जसवीर निवासी-गद्दी खेड़ी ताजा माजरा थाना-सदर जिला-रोहतक (हरियाणा)* बताया गया। 

     इसी क्रम में दिनांक-13-10-2019 को थाना खुखुंदू पुलिस द्वारा भरथुआ चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक को चेक किया गया तो सफेद कार्टूनाें में जानवरों का चारा रखा था, जिन पेटीओं के नीचे कुल 420 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जिसकी बाजारू कीमत कुल 40 लाख रु0 है एवं वाहन की कीमत 15 लाख रु0 है। चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके द्वारा अपना नाम पता *01-एकबाल खान पुत्र नजीर खान निवासी-महोली कला थाना- सन्दाैड़ जनपद-संगरूर (पंजाब)* बताया गया।

        इस प्रकार थाना खुखुंदू पुलिस द्वारा *कुल 870 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 82 लाख रूपये तथा दाे ट्रक कीमत 30 लाख रूपये, कुल 01 करोड़ 12 लाख रूपये* की बरामदगी की गयी। इस संबंध में थाना खुखुंदू पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट