शासन की मंशा के अनुरूप कर्मचारी जन विकास का कार्य करें वरना काम नहीं तो वेतन नहीं - मंडलायुक्त

ज्ञानपुर,भदोही ।। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर के राममोहन राव ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर के राममोहन राव ने कहा कि कार्यालयों का भ्रमण कर अपने विभाग के कार्यो का निरीक्षण करेगें तथा जनपद में मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी से अवश्य मिलेगें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रातः 10 बजें कार्यालय में उपस्थित होकर अपने मोबाइल से फोटो/वीडियों भी मुख्य विकास अधिकारी के मोबाइल पर भेजेगें। उन्होने कहा कि प्राय देखा गया है कि अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करने नही जाते जिसके कारण से नीचे वाले अधिकारी व कर्मचारी कार्य नही करते ह। आयुक्त ने कहा कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारी अपने क्षे में सप्ताह में कम से कम तीन दिन फील्ड में जाकर विकास कार्यो की समीक्षा करेगें, इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी प्रत्येक सप्ताह में चार दिन फील्ड में रहेगे, उन्होने यह भी कहा कि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान अस्पताल, महिला अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भी निरीक्षण किया जायेगा। उन्होने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को हिदायद दी कि वे अपने कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति अधिकतम 010ः30 बजें तक अवश्य सुनिश्चित कराये, यदि इसके बाद कोई कर्मचारी आता है उसके नाम के आगे अनुपस्थित लिखकर उपस्थित रजिस्टर की फोटो कर राजस्व विभाग के अधिकारी अपने अपर जिलाधिकारी एवं विकास के मुख्य विकास अधिकारी के पास भेजेगें। उन्होने कहा कि निरीक्षण भी करे तथा अस्पतालें, पीएचसी व कार्यालयों सहित कार्यालयों में बने पब्लिक टायलेटों में पानी व फलस अवश्य रहे, उन्होने कहा कि अउनके द्वारा भी औचक निरीक्षण किया जायेगा। यदि शौचालय ें गंदगी मिली तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। आयुक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, जिलाधिकारी मुलाकाती तथा मुख्यमंत्री पोर्टल व शासन से सन्दर्भित शिकयत पत्रेश का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाये तथा सभी मुख्य विकास अधिकारी अपने विकास भवन में शिकायतों की गुणवत्ता व शिकायतकर्ता की संस्तुष्टि की जानकारी के लिये काल सेंटर बनाये, उन्होने कहा कि निस्तारित शिकायत का विवरण तथा निस्तारण व वार्ता के दौरान संतुष्ट है या नही रजिस्टर पर प्रत्येक 15 दिन आयुक्त को उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रत्येक ग्रामीण स्तरीय अधिकारी प्रत्येक दिन क्या कार्य किया उसका अधिकतम 10 लाइन में लिखकर एक नोटबुक व रजिस्टर में तैयार रखें, लिपिक संवर्क का कर्मचारी जिस पत्रावली का कार्य जिस दिन करेगें उसमें पत्रावली संख्या व कार्य का विवरण भी लिख जायेगा। किसी समय कार्य का विवरण मांग कर निरीक्षण किया जा सकता है। उन्होने कहा कि सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी पर लागू होता है कि काम नही तो वेतन नही लागू किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी सुनिश्चित करेगे कि लेखपाल व सकेटरी अपना लोकेशन रजिस्टर बनायेगा तथा मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी लेखपाल व सेकेटरी से मोबाइल पर वार्ता कर लोकेशन का पता करेग तथा उसे आस-पास किसी गांव के व्यक्ति से भी वार्ता करेगे तथा उसका नाम व मोबाइल नम्बर भी लिखेगे। सभी जनपद स्तरीय अधिकारी क्षेत्र में जो और फोटोयुक्त लोकेशन अपलोड करेगं। चिकित्सकों की उपस्थिति कड़ी नाराजगी व्यक्त करने के लायक रहता है। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यालय में रोटेशन के अनुसार केवल दो लोगे बैठेगे तथा दो के अलावा सभी लोग क्षेत्र में अस्पतालें का निरीक्षण करेग, दवाओं की उपलब्धता पर आयुक्त ने कहा कि बाहर से दवा लिख्े जाने पर सम्बन्धित डाक्टर के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी रामसिंह वर्मा, जिला विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर कविता मीना, उप जिलाधिकारी औराई ज्ञानप्रकाश, एवं सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट