
विधायक के कार्यशैली से नाराज हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा फूंका पुतला
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Oct 15, 2019
- 382 views
जौनपुर से सच्चिदानंद सिंह की रिपोर्ट -
जौनपुर।। सुजानगंज से मुंगराबादशाहपुर के टूटे रोड को लेकर जनता व हियुवा कार्यकर्ताओ का फुटा गुस्सा। जिलाकार्य समिति सदस्य धीरज गुप्ता की अध्यक्षता में जनता के प्रति हो रही दुर्व्यवहार को देखते हुए कहा कि आज का परिवेश कितना बदल गया है।बसपा की विधायिका सुषमा पटेल द्वेष की भावना से कार्य कर रही है। जो कि यह जनता के साथ सरा सर अन्याय है।जनता जब कार्य या समस्या को लेकर जाता है तो विधायिका कहती है कि आपके यहाँ से मुझे वोट नही मिला है तो कार्य कैसे करे।इस समय सुजानगंज से मुंगराबादशाहपुर का सड़क पुरी तरह टूट गया है ।सड़क की मरम्मत व सुधार नही कर रही है। इससे जनता में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। विधायक का हर जगह खराब कार्यशैली को लेकर चर्चा होती रहती है। हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जनता की समस्या को लेकर पुतला दहन किया। जिसमे मौके पर चमन तिवारी, चन्दन तिवारी,प्रखर तिवारी,शिवम सिंह,विश्वजीत सिंह ,हर्ष,शनि तिवारी व अन्य जनता जनार्दन व कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर