
शराब के साथ मोटरसाइकिल सहित तीन लोग गिरफ्तार भेजे गए न्यायिक हिरासत में
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 14, 2025
- 67 views
कैमूर-- थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र से शराब सहित मोटरसाइकिल को किया गया जप्त जूर्म में तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में। थाना प्रभारी विकास कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के केवढ़ी ग्रामवासी रवि शंकर मौर्य पिता- धनराज सिंह, नंदलाल कुमार सिंह पिता- रविंद्र सिंह, अनुज कुमार पिता-कामेश्वर सिंह तीनों द्वारा पैशन प्रो मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन क्रमांक बी आर - 45 एच 2445 से 1 लीटर देसी महुआ शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जिस जूर्म में कुदरा थाना कांड संख्या 112/ 25 दिनांक 12.03.2025 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर, स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रिपोर्टर