कैंसर से पीड़ित अधिवक्ता को इलाज हेतु संघ ने दिया 20000 रुपए का आर्थिक सहयोग

कैमूर-- व्यवहार न्यायालय दिनांक 13 मार्च 2025 को जिला अधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर के महासचिव मंटू पाण्डेय के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया गया कि, संघ के 44 वर्षीय युवा अधिवक्ता समरेंद्र कुमार पिता- स्वर्गीय परशुराम सिंह वी आई पी कॉलोनी भभुआं वार्ड नंबर 2 निवासी की कैंसर का इलाज चल रहा है। इनको 2018 में कैंसर हुआ था, उस समय भी जिलाअधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर से आर्थिक सहयोग इलाज हेतु किया गया था। तभी 2 मार्च 2025 को पुनः स्वास्थ्य  खराब हो गया है, अधिवक्ता समरेंद्र कुमार की गर्दन में नली छेद कर के लगा हुआ है। संघ से तत्काल इलाज हेतु 20000 रुपए का चेक उनको दिया गया। चेक देते समय संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे, महासचिव मंटू पाण्डेय, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार, संयुक्त सचिव विकास कुमार शर्मा, संघ के पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह एवं अधिवक्ता प्रकाश सिंह उपस्थित थे । महासचिव ने बताया कि समरेंद्र कुमार अधिवक्ता को बिहार स्टेट बार काउंसिल वेलफेयर  ट्रस्टी पटना से एवं बार काउंसिल आफ इंडिया से भी आर्थिक सहयोग दिलवाया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट