अचल सुहाग के लिए महिलाएं रखेगीं करवा चौथ व्रत आज.

ज्ञानपुर, भदोही। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाने वाला सुहागिनों का पर्व करवाचौथ कल गुरुवार को मनाया जाएगा । यह पर्व सुहाग की रक्षा व पति के दीर्घायु की कामना को लेकर प्रतिवर्ष मनाया जाता है । पर्व की तैयारी में जुटी महिलाओं ने खरीददारी शुरू कर दी है। पूजन व श्रृगांर सामग्री खरीदने के लिए नगर व बाजारों में भीड़ लगी रही है। महिलाओं ने श्रृंगार व व्रत.से जुड़े सामानों की खरीदारी आज से ही शुरु कर दी है  जिससे बाजारों में पूरे दिन चहल-पहल बनी रही।पति की दीर्घायु व सुख सौभाग्य के लिए सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं ।इस दिन सभी व्रती महिलाएं सुबह से शाम तक निराजल व्रत रखकर सुहाग के सलामती की कामना करती है । शाम को सोलह सिंगार कर महिलाएं चांद निकलने का इंतजार करती है । चांद निकलने के बाद विधि-विधान से पूजन करती है। तत्पश्चात चलनी में चांद के साथ पति के चेहरे का दीदार करने ओर उनके दीर्घायु की कामना की जाती है । इसके उपरांत पति पत्नी को अपने हाथों से पानी पिलाकर व्रत पूर्ण कराती है । करवा चौथ पूजा के लिए करवा पूजन सामग्री को लेकर सजी दुकानों पर खरीदारी के लिए आज बुद्धवार से ही  महिलाओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट