किशोरी के अपहरण का षड्यंत्र, सात लोगों पर केस दर्ज

देवरिया ।। किशोरी को भगाने वाले सात लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस ने अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र का केस दर्ज किया है। भटनी के परसौनी गांव के रहने वाले सभी आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। भटनी इलाके के रहने वाले एक शख्स ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 साल की बेटी तीन महीने से अपनी बड़ी बहन के घर भुजौली कॉलोनी में रह रही थी। कुछ दिन पूर्व बेटी को कुछ लोग भगा ले गए। तहरीर के आधार पर सदर कोतवाली पुलिस ने भटनी के परसौनी गांव के रहने वाले अरविंद यादव, मुन्ना यादव, बासमती देवी, सविता यादव, रमावती, अखिलेश यादव और शंकर यादव के खिलाफ किशोरी के अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र का केस दर्ज किया है। सदर कोतवाल अरुण मौर्य ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश कराई जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट