
चेहलुम के काफिले में पैदल शाहगंज से जौनपुर के लिए हुए रवाना
- Hindi Samaachar
- Oct 19, 2019
- 231 views
जौनपुर ।। शाहगंज कोतवाली नगर में लोगों ने जौनपुर के इस्लाम चौक पर सफर ए इश्क ए हुसैन चेहलुम जुलूस में शामिल होने के लिए बड़ागांव से शिया समुदाय का पैदल जत्था शुक्रवार की सुबह रवाना हुआ। जिसका विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया।गांव स्थित रौजापंजा शरीफ से 250 लोग जुलूस की शक्ल में निकले। जुलूस का नेतृत्व इफशए गम कमेटी के अध्यक्ष कमर अब्बास ने किया। काफिला बड़ागांव से निकलकर शाहगंज के नई आबादी, पुरानी बाज़ार, भादी पहुंचा। जहां लोगों ने काफिले का स्वागत किया। तत्पश्चात लोग काफिले में शरीक होकर गंतव्य के लिए रवाना हुए।
इस मौके पर इबाद मोहसिन, जफर हुसैन, रिजवान हैदर, शम्स अब्बास जाफरी, मो. मेंहदी आदि रहे।
रिपोर्टर