
तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Oct 19, 2019
- 218 views
जौनपुर।। नेवढ़िया थाना पुलिस ने शुक्रवार को गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को 315 बोर तमंचा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया जाता है कि नेवढ़िया थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक तमंचा लेकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है। जो हरसिंगपुर गांव के पास पहुंचा है। जिस पर एसओ ने मयफोर्स हरसिंहपुर नहर पुलिया के पास उसका घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अपना नाम शंकर यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी रामनगर विधमौवा थाना नेवढ़िया बताया। पुलिस ने जब जामा तलाशी लिया तो युवक के पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो अदद जिंदा कारतूस उसके जेब से बरामद हुआ। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है।
रिपोर्टर