डॉ0 एमएस खान को मातृ शोक

खेतासराय ; हबीब हॉस्पिटल के संचालक डॉ0 एमएस खान की माता का शनिवार की शाम लम्बी बीमारी के चलते निधन होगया यह खबर लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी शोक संवेदना देने वालों की भीड़ लगी रही उनकी (तदफीन) नमाज़े जनाज़ा उनके पैतृक गाँव जमदहाँ में कल रविवार की सुबह होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट