मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश, महिलाओं की सुरक्षा का दे विशेष ध्यान

जौनपुर ।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नामित महिला नोडल अधिकारी ऋतु सुहास संयुक्त सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण लखनऊ एवं सुधा सिंह सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज द्वारा शासन की प्राथमिकताओं में महिला कार्यक्रमों/योजनाओं का अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसके अन्तर्गत कलेक्ट्रेट मीटिंग हॉल में मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई।

महिलाओं की सुरक्षा जोर

 बैठक में महिला नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि महिलाओं हेतु चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्राथमिकता दे। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। 

यह अधिकारी रहें मौजूद

इस अवसर पर अतुल कुमार श्रीवास्तव एवं विजय बहादुर सिंह राजकीय आईटीआई जौनपुर रमेश चंद्र यादव जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश मिश्र, क्षेत्राधिकारी सदर निपेंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास एवं पुष्टाहार राकेश मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, डीएसओ एपी सिंह, जिला विकास अधिकारी दयाराम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पांडेय, जिला महिला चिकित्सा अधीक्षक आर्य सरोज, पूर्वांचल विश्वविद्यालय एके मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, उपायुक्त उद्योग मायाराम सरोज ने प्रतिभाग किया।

आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण

समीक्षा बैठक के उपरांत सिरकोनी विकासखंड मुस्तफाबाद आंगनवाड़ी केंद्र पर का निरीक्षण किया जहां पर दो बच्चों को अन्नप्राशन एक महिला की गोद भराई एवं 3 किशोरियों जो विद्यालय से ड्रॉपआउट हो चुकी हैं एवं एनरिक थी उनको विशेष पोषाहार प्रदान किया गया। तत्पश्चात कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय धर्मापुर का निरीक्षण किया गया। राजकीय आईटीआई सिद्धकपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं से से संवाद स्थापित किया एवं उनके अनुभवों के बारे में पूछा। लिंग समानता महिला सुरक्षा के बारे में खुलकर बात की और उनकी शंकाओं को दूर किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट