अराजक तत्वों का हँगामा, ट्रैक्टर लेकर भाग निकले।

करौदी कला कस्बे में ढकवा बाजार से आए लगभग 40 50 लोगों ने अराजकता करते हुए हरिराम हलवाई की दुकान में एक्सीडेंट की अफवाह पर ना केवल दुकान में तोड़फोड़ किए बल्कि काउंटर में रखे लगभग 34 हजार रुपए व दरवाजे पर खड़ा स्वराज ट्रैक्टर up 44 aw 2720 उठा ले गए। कस्बे वासियों की सूचना पर पहुंची पीआरबी व थानाध्यक्ष शिवबालक, उपनिरीक्षक रविकांत गुप्ता, हमराही सिपाही संजय वर्मा के साथ भी ढकवा से आए अराजक तत्वों ने लड़ाई झगड़ा करते हुए ट्रैक्टर लेकर भाग निकले। अव्यवस्था का आलम यह था कि पुलिस की गाड़ी व मौके पर मौजूद सिपाहियों पर ही भी अराजक तत्व गाड़ी चढा देते। मौके पर कस्बे वासियों ने ढकवा के एक व्यक्ति को पकड़कर थाने पर बिठा दिया है। सूचना के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति ने ढकवा के दर्जनों व्यक्तियों के नाम व पते बताएं हैं। वही ट्रेक्टर मालिक ने बताया कि ट्रैक्टर करौदी कला निवासी स्व. सुभाष चन्द्र त्रिपाठी के यहां कल तेरहवीं का सामान ढो रहा था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट