वारिसनगर प्रखंड में डिग्री कॉलेज के लिए सांसद को दिया अंकित कुशवाहा ने आवेदन ।

समस्तीपुर से संवाददाता रामकुमार जी का रिपोर्ट अखिल भारती समाचार


वारिसनगर विधानसभा में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण अंकित कुशवाहा ने  कार्यक्रम में पहुंचे नवनिर्वाचित सांसद प्रिंस राज को आवेदन देकर कहा वारिसनगर विधानसभा मे 1 डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण 60% छात्र-छात्राएं ग्रेजुएशन का पढ़ाई नहीं कर पाते हैं ।


 खासकर के छात्राओं को ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने में दिक्कत होती है । वारिस नगर विधानसभा से 30 किलोमीटर हटकर समस्तीपुर में डिग्री कॉलेज है । जिस कारण से माता-पिता उतना दूर छात्राओं को भेजना नहीं चाहते हैं । 


इसीलिए  सांसद महोदय से निवेदन है जल्द से जल्द डिग्री कॉलेज बनवावे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट