दीनदयाल जंक्शन से पकड़ा तीन करोड़ का सोना

सेवापुरी ।। डीआरआई  (राजस्व सूचना निदेशालय)की वाराणसी इकाई ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सोने के 44 बिस्कुट के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया । बरामद सोन का वजन सात किलो सौ ग्राम है । सोने की कीमत करीब दो करोड़ 84 लाख बताई जा रही है । दोनो युवक मणिपुर के निवासी है और सोना लेकर नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस से कानपुर जा रहे थे । यह कार्रवाई मंगलवार सुबह की है । सूचना पर डीआरआई की टीम ने मंगलवार की सुबह ट्रेन के एसी -3 कोच मे छापेमारी करके दो युवक को पकड़ लिया । जाच मे उनके पास 44 पीस बिस्कुट बरामद किया गया । इसका कीमत बाजार मे दो करोड़ 84 लाख रूपये बतायी जा रही है । पूछताछ मे दोनो ने बताया कि सोना म्यांमार से तस्करी करने गुवाहाटी लाया गया । इसके बाद वे उसे लेकर कानपुर जा रहे थे । बरामद सोने को सीज करके डीआरआई की टीम ने दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हे जेल भेज दिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट