फर्जी कुछ और शिक्षकों को अंतिम नोटिस की तैयारी, एसटीएफ के सूची में शामिल

देवरिया ।। फर्जी शिक्षक भर्ती प्रकरण में जल्द ही कुछ और शिक्षकों को बर्खास्त किया जा सकता है। एसटीएफ ने सलेमपुर, भागलपुर, रुद्रपुर व भाटपाररानी क्षेत्र के कुछ और शिक्षकों को चिह्नित किया हैं। इनके शैक्षिक दस्तावेज एजेंसी को सत्यापन में फर्जी मिले हैं। टीम ने इससे बीएसए कार्यालय को भी अवगत कराया है। विभाग ने इन शिक्षकों को नोटिस देने की तैयारी कर ली है। अंतिम नोटिस जारी होने के बाद भी इन शिक्षकों ने प्रस्तुत होकर अपना पक्ष नहीं रखा तो बर्खास्तगी तय है।

जिले में अब तक एक दर्जन से अधिक शिक्षकों को फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल के आरोप में बर्खास्त किया जा चुका है। फर्जीवाड़े के शक में जिन शिक्षकों के मूल प्रमाण पत्र एसटीएफ ने मांगे थे, उनमें से अधिकांश शिक्षक मेडिकल लगाकर स्कूलों से लापता चल रहे हैं। फर्जीवाड़े की जांच कर रही एसटीएफ ने अब तक चरणवार 175 शिक्षकों के अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे, अब इस सूची में 56 और शिक्षकों के नाम जुड़ गए हैं। ये वो शिक्षक हैं, जिन्होंने अपना पैन कार्ड संशोधित किया था। इनके पैन नंबर दूसरे जिले में भी मैच हुए हैं। इन्हीं पैन नंबर से अन्य जगहों पर भी वेतन निकल रहा है। इसके बारे में जांच टीम ने लेखा कार्यालय से पूरा डिटेल मांगा है। इस पर संदेह जताते हुए एसटीएफ ने बीएसए कार्यालय के माध्यम से इन शिक्षकों से मूल दस्तावेज पुन: तलब किए हैं। जांच एजेंसी की रिपोर्ट के बाद विभाग ने कुछ अन्य शिक्षकों को भी नोटिस भेजने के लिए चिह्नित कर लिया है। एसटीएफ गोरखपुर के प्रभारी एसपी सिंह ने बताया कि देवरिया में पुन: कुछ फर्जी शिक्षकों को चिह्नित किया गया है। बीएसए प्रकाश नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि एसटीएफ जो रिपोर्ट सौंपेगी, शासन के निर्देश के अनुसार उसी आधार पर फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। ऐसे शिक्षकों को तीन बार नोटिस देकर पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद भी उपस्थित नहीं होते हैं तो कार्रवाई तय है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट