
क्रय केंद्र पर धान की खरीद चालू
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Dec 20, 2019
- 516 views
रामनरेश प्रजापति की रिपोर्ट
सरायमोहिउद्दीनपुर, जौनपुर ।। सरकारी धान क्रय केंद्र सराय मोहिउद्दीनपुर में धान की खरीददारी के बारे में रिपोर्टर द्वारा धान क्रय के सम्बंध में जानकारी की गई .सचिव राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने बताया कि धान की खरीददारी 26 नवम्बर से शुरु है .दिनांक 17/12/2019 तक कुल 1290 कुन्तल धान की खरीददारी की गई .उन्हने बताया कि केन्द्र में पर्याप्त बोरी की उपलब्धता न होने के कारण धान की तौल में समस्या हो रही है जो 3-4 दिन में दूर हो जाएगी .सचिव ने बताया कि धान की खरीददारी अच्छी चल रही है .
रिपोर्टर