जौनपुर फर्जी राशन कार्ड बनाने पर दो कोटे की दुकान का निलंबन

जौनपुर ।। केराकत 29 दिसम्बर रविवार फर्जी राशन कार्ड बनाने पर थानागद्दी क्षेत्र के बराई गांव में कोटे की दो दुकानों को निलंबित कर दिया गया। ग्रामीणों की शिकायत पर हुई जांच में अपात्रों का राशन कार्ड पाए जाने का खुलासा होने पर डीएम के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। दोनों कोटे को अस्थाई रूप से ग्राम पंचायत नाऊपुर व ग्राम पंचायत शिवरामपुर के कोटेदार के यहां संबद्ध कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद अन्य कोटेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

गांव के अजय कुमार सिंह व अन्य ग्रामीणों ने एक माह पूर्व गांव के ही दो कोटेदार अरविद सिंह व लल्लन राम के खिलाफ अनियमितता व अपात्रों को राशन कार्ड बना कर खाद्यन्न हड़पने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी के यहां लिखित शिकायत की थी। डीएम के आदेश पर सात दिसंबर को जिलापूर्ति अधिकारी व जिला विकलांग कल्याण अधिकारी द्वारा 26 राशन कार्ड धारकों की जांच की गई थी। इसमे कोटेदार अरविद सिंह के यहां नौ अपात्र राशन कार्ड व लल्लन राम के यहां से 12 अपात्र कार्ड पाए गए। इस तरीके से 21 लोगों को फर्जी तरीके से अपात्र होते हुए भी पात्र बना दिया गया था। ग्रामीणों के बयान और मौके पर जांच में पता चला कि कोटेदार ने ऐसे लोगों के अंत्योदय व बीपीएल कार्ड बनवाए जो यहां के निवासी नहीं हैं या अपात्र थे। इस पर तत्काल प्रभाव से दोनों कोटा निलंबित कर दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट