उप जिलाधिकारी द्वारा प्लास्टिक पन्नी व चाइनीज मंझे को बेच रहे दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया

जौनपुर ।। मड़ियाहूं उप जिलाधिकारी कौशलेश मिश्र व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉ संजय सरोज द्वारा संयुक्त रूप से सोमवार को प्लास्टिक के पन्ने उपयोग कर रहे दुकानदारों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया जिसमें आधा दर्जन ठेला वालों के पास से पन्नी पाए जाने पर उनका चालान करते हुए ₹1000 का सम्मन शुल्क वसूला गया इसी क्रम में नगर के आधा दर्जन पतंग विक्रेताओं के यहां छापे की कार्रवाई की गई मगर कहीं भी चाइनीज मांझा नहीं मिला सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया कि किसी भी हाल में चाइनीज मांझा नहीं दिखना चाहिए जो भी दुकानदार बेचता पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जांच अभियान टीम में ,उप निरीक्षक गोपाल तिवारी सहित नगर पंचायत कर्मी अमरनाथ आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट