महाराजा सुहेलदेव राजभर पर बन रही फिल्म को लेकर विरोध

जौनपुर ।। महाराजा सुहेलदेव राजभर के जीवन पर आधारित बनने वाली फिल्म में लेखक अमीश त्रिपाठी की किताब पर आधारित अभिनेता अजय देवगन की बनने वाली हिंदी सिनेमा में सुहेलदेव को राजपूत दिखाए जाने से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में फुटा गुस्सा जिसको लेकर आज जौनपुर जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर फिल्म निर्माण को रोकने की मांग की गई है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजभान राजभर ने कहा की फिल्म में महाराजा सुहेलदेव को राजभर के स्थान पर राजपूत राजा के रूप में दिखाया गया है जिससे साफ प्रतीत होता है कि महाराजा सुहेलदेव के ऐतिहासिक तथ्यों के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ की जा रही है। ऐसे में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज पत्र भेजकर इसमें सुधार की मांग की गई है। राज्यपाल को भेजे गए पत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि यदि एक सप्ताह के अन्दर संबंधित पक्षों द्वारा सर्वमान्य स्पष्टीकरण नहीं दिया गया । तो पार्टी इस फिल्म को लेकर अपना विरोध जारी रखेगी साथ ही साथ जनपद मुख्यालयों पर क्रमिक अनशन व विरोध प्रदर्शन भी करेगी।

 प्रतिनिधिमंडल - हरीलाल राजभर मीडिया प्रभारी जौनपुर हरिश्चंद्र राजभर कृपा शंकर राजभर पारसनाथ सिंह जिला उपाध्यक्ष संत प्रताप सिंह मुन्ना निषाद अवधेश मौर्य अंकित ओझा शिव शंकर संतोष राजभर जय प्रकाश राजभर बृजेश प्रजापति नीरज गौड़ मनोज राजभर राजकुमार राजदेव राजेश राजभर श्याम बिहारी राजभर जिला प्रभारी जय नारायण अरविंद कुमार राजभर एडवोकेट लालमन राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट