
डोभी में 310 गरीबों को कम्बल वितरित किया गया
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Jan 07, 2020
- 741 views
जौनपुर।। विकासखण्ड डोभी के सभागार में विधायक केराकत दिनेश चौधरी, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह द्वारा गरीबों को कम्बल वितरण किया गया।
इस अवसर पर विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों, असहायों के लिए काम कर रही है उनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, विद्युत, स्वास्थ्य तथा शिक्षा के क्षेत्र में योजनाएँ चलायी जा रही है तथा समाज के अन्तिम व्यक्ति तक लाभ दिया जा रहा है। इस दौरान विधायक द्वारा सीएए के बारे में लोगो को जागरुक किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री ने अपेक्षा किया है कि कोई भी गरीब व्यक्ति कंबल से वंचित नही रहेगा। सरकार के पास इस काम के लिए पैसे की कमी नही है। सभी गरीबों को कम्बल वितरित किया जायेगा। कम्बल वितरण कार्यक्रम में कुल 310 कम्बल वितरित किये गये। गरीबो को कम्बल वितरित करना पुनीत कार्य है। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी के जीर्णोद्धार हुए कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि गरीबो की सेवा करना ही सबसे बड़ी सेवा है। जनपद में सरकार एवं विभिन्न समाज सेवी संगठनों के द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम किये जा रहे है। उन्होंने अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग ऐसे कार्यक्रमों में अपनी सहयोग करे। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी डोभी रामदरश चौधरी संजय कुमार पाण्डेय मंडल अध्यक्ष डोभी संजय सिंह मण्डल अध्यक्ष बजरंग नगर दिग्विजय सिंह थानाध्यक्ष चन्दवक बबलु सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डोभी लालजी बाबू एडीओ पंचायत डोभी सुभाष चंद्र यादव एडीओ कोपरेटिव डोभी अजित यादव मंडल महामंत्री विजय कुमार भारद्वाज ब्रह्मदेव सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर