गोपीगंज में थोक औषधि विक्रेता के यहां छापा चौबीस हजार मूल्य की आठ हजार नकली गोलियां बरामद

गोपीगंज, भदोही ।। गोपीगंज नगर में  अंग्रेजी दवा के  थोक विक्रेता के यहां छापा मारकर प्रतिबंधित एंटीबायोटिक दवा की आठहजार गोलिया बरामद कर थोक विक्रेता समेत दवा निर्माता कंपनी के निदेशक के खिलाफ मुकदमा करने की संस्तुति की गई है। गोपीगंज नगर में बड़े पैमाने पर नकली दवा की बिक्री मामले की शिकायत को लेकर की गई छापेमारी कार्रवाई के दौरान मंगलवार को गोपीगंज की एक दुकान से प्रतिबंधित दवा भारी मात्रा में बरामद की गई। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग चौबीस हजार बताई जाती है। भदोही जिले के  ड्रग इंस्पेक्टर अमित बंसल ने उक्त दवा विक्रेता के फार्म पर छापेमारी की.इस दौरान कई दवाओं के क्रय विक्रय अभिलेख से लेकर दवाओं की जांच की गई।दूकान से एक ऐसी एंटीबायोटिक दवा की आठ हजार गोलियां बरामद किए गए जिसके सैंपल पहले-ही फेल हो चुके हैं।दो नवम्बर 2019 को निर्माता फार्मा श्री साईं बालाजी फार्मा का साईं बालाजी फार्मा इंडस्ट्रियल एरिया बद्दी हिमाचल प्रदेश के तीन नमूने फेल हो गए थे। दवा में सीफेक्ट जिम की मात्रा कम पाई गई थी। उक्त मामले में सीजेएम कोर्ट ज्ञानपुर में निदेशकों के खिलाफ दो मुकदमे दायर किए गए जबकि जब्त की गई दवा की कीमत लगभग चौबीस हजार बताई गई है। ड्रग इंस्पेक्टर अमित बंसल ने बताया कि उक्त थोक विक्रेता फर्म की ओर से दिए गए क्रय-विक्रय बिल के अनुसार दवा का रेट ₹91 प्रति 100 गोली है जबकि ₹290 लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि 6 महीने में 26 नकली और अनु मानक दवाएं मिल चुकी हैं अभी 15 संदिग्ध औषधियों के विक्रेताओं का शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर जांच कराई जा रही है जिसमें भारी घपले बाजे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट