मकर संक्रांति के अवसर पर गरीबों को बांटा गया कंबल

रोहनिया ।। मकर संक्रांति के अवसर पर  जगतपुर  स्थित अपना दल एस के प्रदेश महासचिव एवं चुनाव प्रभारी  सिद्धार्थनगर डॉ उमेश सिंह पटेल के आवास पर बुधवार को गरीबों को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ककरमत्ता के कलावती स्टील के चेयरमैन लालजी जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव अपना दल एस तथा चुनाव प्रभारी  सिद्धार्थनगर डॉ उमेश सिंह पटेल ने संयुक्त रुप से जगतपुर,दरेखु,मनियारीपुर  से आए हुए सैकड़ों गरीब असहाय को निशुल्क कंबल वितरण किया गया।

 कंबल वितरण के दौरान  क्षेत्र से आए हुए गरीब असहाय ,विकलांगो वृद्ध महिला और पुरुषों ने कंबल के साथ नास्ता पाकर काफी खुश हुए। तथा उनके चेहरे  खिल उठे।

कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान अपना दल एस प्रदेश  महासचिव एवं चुनाव प्रभारी सिद्धार्थनगर डॉ उमेश सिंह पटेल ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर गरीब असहायो को कंबल देकर भी बहुत बड़े दान के बराबर पुण्य मिलता है।

 इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपक जायसवाल ,कार्तिक जायसवाल, डॉ उमेश सिंह पटेल, जयप्रकाश पटेल, राज बिहारी, भरत लाल , जितेन्द्र,दिग्विजय यादव, राजेंद्र पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट