जौनपुर अधिवक्ताओं पर हमले को लेकर अधिवक्ता संघ ने जताया रोष
- Hindi Samaachar
- Jan 17, 2020
- 154 views
जौनपुर ।। प्रदेश में एक के बाद एक अधिवक्ताओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने गुरुवार को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर विरोध जताते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।
तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजदेव यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में अधिवक्ताओं पर प्राणघातक हमले, हत्या और दुर्व्यवहार जैसी गंभीर घटनाएं हो रही हैं। इससे यह साफ जाहिर होता है कि कानून व्यवस्था के हालात ठीक नहीं हैं। लगातार अधिवक्ताओं के साथ हो रही घटनाओं से समाज में भय का माहौल है। बैठक में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान के समर्थन में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। संचालन महामंत्री लालचंद गौतम ने किया।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष लालता प्रसाद यादव, महंतदेव यादव, अवधेश यादव, सुरेंद्र बहादुर सिंह, भोलानाथ पांडेय, आरपी पांडेय, आदित्य नारायण सिंह, ईश नारायण सिंह, आशीष यादव, राजकुमार यादव, रामजी चौरसिया, अमरेंद्र सिंह, कफील अहमद, गयास सरवर, शारिक खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
रिपोर्टर