अशोक नगर के शक्ति गुप बिल्डर पर 10 हजार का दंड

नही थमा सड़क पर मिट्टी गिराने का काम

सड़क पर कीचड़ होने से फिसल रहे है लोग

भिवंडी। भिवंडी मनपा मुख्यालय के महज 50 मीटर दूर अशोक नगर के सीमेंट कंक्रीट रोड़ इन दिनों जानलेवा साबित हो रहा है। सड़क पर मिट्टी होने से फिसलन का खतरा अधिक है। ज्ञात हो कि अशोक नगर इलाके में शक्ति बिल्डर द्वारा इमारत बनाने के लिए जमीन गहराई में खोदी गई है। जमीन से निकले मिट्टी व पत्थरों को ट्रकों में भरकर दूसरे जगह भरनी के लिए ले जाया जा रहा है। रात में यह कार्य होने से ट्रकों से अधिक मात्रा में मिट्टी सड़क पर गिर रही है। थोड़ी सी बारिश होने पर सड़क पर गिरी मिट्टी कीचड़ के रूप में तब्दील हो जाती है। जिसके वजह से इस सीमेंट कंक्रीट सड़क पर फिसलन पैदा हुआ है। बतादें कि इसी सड़क से दररोज आयुक्त, उपायुक्त व अन्य अधिकारियों का आवागमन रहता है। इसके बावजूद सड़क पर गंदगी फैला रहे बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई नही की गई। दक्ष नागरिकों की शिकायत व कई हादसे के बाद मनपा के स्वास्थ्य व स्वच्छता विभाग के अधिकारी अपने कुंभकर्णी नींद से जागे और बिल्डर पर 10 हजार रूपये के आर्थिक दंड लगाया है। इसके साथ ही बिल्डर को मनपा प्रशासन ने चेतावनी दी है कि उक्त सड़क पर दोबारा मिट्टी गिरी अथवा कीचड़ हुआ तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। तदुपरांत शक्ति बिल्डर द्वारा उक्त सड़क की धुलाई कराया गया है। पालिका के स्वास्थ्य व स्वच्छता विभाग प्रमुख फैसल तातली ने बताया कि सड़क पर गंदगी व मिट्टी होने से फिसलन की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसे संज्ञान में लेकर स्वच्छता के लिए नियुक्ति ठेकेदार मैसर्स रेयान इंटर प्राइसेस कंपनी ने बिल्डर से 10 हजार का दंड वसूल किया गया है। इसके बावजूद अगर सड़क पर मिट्टी पायी जाती है तो नियमा प्रमाणे कार्रवाई की जायेगी। 

---------------------------------------------

शनिवार रात में हुई बरसात में एक बार फिर अशोक नगर सीमेंट कंक्रीट रोड़ पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हुआ है। सीमेंट कंक्रीट रोड़ पर कीचड़ होने से दो पहिया वाहन चालक फिसल रहे है। पालिका प्रशासन द्वारा अपने बनाऐ गये नियमों का खुद उल्लंघन करने में जुटी है। राहगीरों ने बताया कि पिछले महीने से सड़क पर मिट्टी फैली हुई है लेकिन प्रशासन इसे उठाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट