गणतंत्र दिवस के मौके पर वाराणसी एयरपोर्ट पर अगले 10 दिनो तक आगंतुक को नही मिलेगा प्रवेश

सेवापुरी ।। बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गणतंत्र दिवस के मद्देनजर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी ।गणतंत्र दिवस पर अगले 10 दिनो तक एयरपोर्ट सुरक्षा को पहले से अधिक मजबूत कर दिया जायेगा । इसको लेकर शुक्रवार  शाम को लेकर एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन मे स्थित कांफ्रेंस हाल मे एक बैठक आयोजित की गई इस आवश्यक बैठक मे सुरक्षा एजेंसीयो के साथ ही एयरपोर्ट पर कार्यरत अन्य एजेंसीयो के अधिकारीयो से भी एयरपोर्ट के सुरक्षा से संबंधित चर्चा की गई । गणतंत्र दिवस के पर्व के मद्देनजर 20 से 30 जनवरी तक आगंतुको के लिए दिए जाने वाले प्रवेश टिकट के काउंटर को बंद कर दिया जाएगा । वही एयरपोर्ट परिसर मे सीआईएसएफ के जवानो द्वारा चक्रमण कर निगरानी की जाएगी । इस दौरान रेंडम चेकिंग अभियान चलाकर वाहनो की गहन जांच करने के साथ ही एयरपोर्ट परिसर मे भ्रमण कर रहे लोगो का पहचान पत्र भी देखा जाएगा । वही मुख्य टर्मिनल भवन मे प्रवेश के समय प्रस्थान गेट पर यात्रीयो की विधिवत तलाशी लेने के साथ पहचान पत्र और टिकट की जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा । टर्मिनल भवन के अंदर भी यात्रियो की नयी चरणो मे जाच की जायेगी । गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अभी से ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिया गया है ।सभी महत्वपूर्ण प्वाइंट पर तैनात जवानो को भी अलर्ट किया गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट