
सावन माह से पांच दिन पहले ही कांवरियों पर छाया असर
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jul 24, 2018
- 570 views
वाराणसी (मनीष मंगलम)। बाबा विश्वनाथ का प्रिय सावन मास प्रारम्भ होने से पूर्व ही भक्तों पर छाया उत्सुकता। मंदिर से लेकर गंगा के घाट और आसपास का इलाका हाथों में कांवर लिए केसरिया वस्त्रधारी भक्तों से पटा रहा। श्रद्धा व भक्ति का रंग लगने के कारण बम-बम बोल व हर- हर महादेव के उद्घोष से गुंज उठा बनारस।
मान्यता के अनुसार सावन में पांच सोमवार की मान्यता है लेकिन इस बार यह दिन चार ही मिल रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं ने आषाढ़ के इस अंतिम सोमवार को भी इसमें शामिल किया और बाबा दरबार का रूख कर लिया। भोर में मंगला आरती खत्म होने तक लंबी कतार लग चुकी थी। इसका एक छोर बाबा द्वार तो दूसरा बासफाटक, गोदौलिया होते डेढ़सीपुल को छू रहा था। चौतरफा गलियों में भी केवल कांवरिये ही नजर आ रहे थे। इनका आंकड़ा एक लाख तक माना जा रहा है। इस अप्रत्याशित भीड़ से मंदिर और जिला प्रशासन के पैरों तले से जमीन खिसकती नजर आई। दरअसल, सावन को लेकर प्रशासन की ओर से अब तक कोई तैयारियां ही नहीं की गई हैं जबकि कांवरियों का आगमन शुरू हो गया है लेकिन सड़कें दुरुस्त नहीं हो सकीं। कांवरिया रूट पर जगह जगह गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं। इसके अलावा हाइवे पर बैरीकेडिंग का काम शुरू हो चुका है। हाइवे की एक लेन कांवरियों के लिए सुरक्षित रखी गई है ताकि दुर्घटनाएं न हों पिछले कुछ अनुभवों के बाद से प्रशासन ने सुरक्षित रखने का फैसला लिया है।
रिपोर्टर