
धूमधाम से मनाई गई राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर जी की 1011 वीं जयंती समारोह
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Jan 29, 2020
- 713 views
जौनपुर ।। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा आयोजित ग्राम आरा विधानसभा जफराबाद जौनपुर में बड़े मशहूर इतिहासकार माननीय एमबी बी राजभर जीने श्रावस्ती सम्राट राष्ट्रवीर राजभर महाराजा सुहेलदेव जी को दीप प्रज्वलित किया माल्यार्पण कर अपने पूर्वज का सम्मान किया उन्होंने बताया कि महाराजा सुहेलदेव राजभर जी का बड़ा ही गौरवशाली इतिहास रहा है उन्होंने हिंदुस्तान पर विदेशी आक्रमणकारी सैयद सालार मसूद गाजी का वध करके पूरे हिंदुस्तान को आजाद किया लेकिन बहुत ही दुख है कि देश के इतिहासकारों ने उन्हें इतिहास से वंचित रखा और हमने शिक्षा ग्रहण कर इसकी खोज करते हुए इंग्लैंड लाइब्रेरी से उनकी तस्वीर और इतिहास को प्राप्त करने का कार्य किया उसके बाद तमाम देश के लाइब्रेरी से इतिहास में नाम खोजने का काम किया जो आज जन जागृत है उन्होंने समस्त जाती को भी आवाहन किया कि राजा सुहेलदेव राजभर की जयंती सभी को मनाना चाहिए क्योंकि उन्होंने देश की एकता अखंडता के लिए सभी को एकत्रित कर आजाद किया जयंती के अवसर पर माननीय बृजभान राजभर जिलाध्यक्ष जौनपुर ने बताया की केराकत विधानसभा के डोभी ब्लाक अन्तर्गत ग्रामसभा बोदरी मे 30 जनवरी को मनायी जायेगी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि - माननीय रमेश राजभर मंडल अध्यक्ष वाराणसी होगें कार्यक्रम में उपस्थित - हरी लाल राजभर जिला मीडिया प्रभारी आयोजक अजय राजभर अध्यक्षता- श्री मुख राम राजभर तथा डॉक्टर प्रसाद राजभर मंडल अध्यक्ष आजमगढ़ आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर