तीन ज्योतिर्लिंगो को जोड़ेगी वाराणसी से चलने वाली नई ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस होगा नाम, 16 को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

वाराणसी ।। से शुरू होने जा रही काशी महाकाल एक्सप्रेस  देश के तीन ज्योतिर्लिंगो को जोड़ेगी ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को वाराणसी दौरे के दौरान ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे । ट्रेन को रवाना करने की तैयारी शुरू हो चुकी है । पूरी रैक पहले ही वाराणसी आ चूकी है । लोकार्पण की तैयारीयो के लिए उत्तर रेलवे के डीआरएम संजय त्रिपाठी समेत अन्य अफसर बुधवार को वाराणसी पहुचे । उन्होंने आईआरसीटीसी के अधिकारीयो के साथ तैयारीयो का जायजा लिया । रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर इसके बारे मे जानकारी दी । रेलमंत्री ने लिखा कि रेलवे द्वारा भगवान् शिव के तीन ज्योतिर्लिंगो ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ को कनेक्ट करने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस शुरू की जा रही है । सप्ताह मे तीन दिन इंदौर से वाराणसी के बीच चलने वाली इस AC ट्रेन मे यात्रियो के लिए आधुनिक सुविधाए उपलब्ध होगी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को काशी से उज्जैन होते हुए इंदौर तक चलने वाली देश की तीसरी कार्पोरेट ट्रेन महाकाल एक्सप्रेस का विडियो कांफ्रेंसिंगके जरिए कैंट स्टेशन से लोकार्पण करेगे । आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्री वास्तव ने बताया कि ट्रेन चलाने के लिए रेलवे बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है  ।हालांकि इसके नियमित रूप से चलने की तारीफ अभी तय नही है । उम्मीद है कि शिवरात्रि से यह नियमित रूप से चलाई जाएगी । रविवार को वाराणसी से यह ट्रेन इलाहाबाद कानपुर रूट से चलेगी । जब कि लखनऊ कानपुर रूट से यह मंगलवार और गुरूवार को चलेगी । यह ट्रेन भोपाल के लिए यात्रियो के लिए भी सहूलियत भरी होगी ।मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि शुरू मे काशी महाकाल एक्सप्रेस मे 12 कोच होगे । मांग बढ़ने पर कोच बढ़ाए जाएगे ।सभी एसी थ्री टियर कोच है । बाद मे सेकेंड एसी श्रेणी के कोच बढ़ाए जा सकते है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट