सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के साथ जुलूस निकालकर किसान विरोधी बजट का पुतला फूंका

रोहनिया ।। बीरभानपुर स्थित ओदार गांव में शनिवार को वाराणसी जिला किसान सभा के बैनर तले विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों की बैठक का आयोजन किया गया।

 बैठक में प्रदेश के उपाध्यक्ष डॉ हीरालाल यादव ने प्रधानमंत्री किसान निधि योजना से लेकर छुट्टा आवारा पशुओं से किसानों की फसलों की सुरक्षा तथा केंद्रीय सरकार के बजट प्रावधान से किसानों पर आने वाले संकट व किसानों  के लिए खाद ,बीज सहित विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। बैठक के बाद राजातालाब जंसा मार्ग पर छुट्टा पशुओं,किसान विरोधी बजट को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन के साथ जुलूस निकाल कर किसान विरोधी बजट का पुतला फूंका गया।

 इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ हीरालाल यादव ,रामचंद्र शास्त्री,लालमणि पटेल, शिव शंकर शास्त्री, रामजीत पाल ,राम नारायण पटेल ,शोभनाथ ,सियाराम यादव, कमला पटेल ,सोमारू पटेल ,दूधनाथ राजभर, माता प्रसाद, कुंदन पटेल ,दूधनाथ पटेल लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट