कोन गांव पुलिस स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों में किया जागरुकता अभियान

महिला सुरक्षा ,सायबर सुरक्षा व दामिनी पथक की दी जानकारी

भिवंडी ।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने अपना पद भार ग्रहण करने के बाद भिवंडी शहर के रहिवासियों तथा पुलिस में समन्वय स्थापित करने व पुलिस द्वारा समाज की सेवा कैसे की जायें. इसके लिए शहर के सभी पुलिस थानों में पुलिस दीदी, पुलिस काका, बड़ी काॅप, भरोसा सेल ,ज्येष्ठ नागरिक, महिला सुरक्षा इत्यादि सेलों की स्थापना की.इन सेलों के माध्यम से सभी पुलिस थानों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में समाजिक‌ कार्यक्रम , जागरुकता अभियान चला कर नागरिकों को जागरुक बनाया जा रहा हैं ।
इसी क्रम में कोन गांव पुलिस ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के मार्गदर्शन व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर के निदेशानुसार सपुनि.सूर्यवंशी व परिविक्षाधीन महिला पुलिस उपनिरीक्षक पाटील ने कोन गांव पुलिस स्टेशन अंर्तगत आने वाले जयदेव हायस्कूल व आठगाव हायस्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के बीच उपस्थित होकर महिला सुरक्षा के बारे में जानकारियाँ दी । 
इसके साथ‌ ही उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने बच्चों में दामनी पथक ,सायबर सुरक्षा की जानकारियाँ भी दी. बच्चों के भविष्य व उनकी समस्याओं का निराकरण करना जैसे माता पिता का काम होता हैं ठीक उसी प्रकार इनकी देखभाल करना पुलिस का भी कर्तव्य होता हैं. इनकी सुरक्षा से ही देश का भविष्य निर्भर करता हैं.बच्चों की अनेक समस्याएं होती हैं इनकी समस्याएं को जानकार समय पर हल निकालना ही पुलिस व परिजनो का काम होता हैं. इस चर्चा सत्र में लगभग सैकड़ों छात्र व छात्रों के साथ स्कूल के शिक्षक भी उपस्थित थें. अपने बीच पुलिस दीदी व पुलिस काका पाकर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.वही पर बच्चों के बीच उपस्थित पुलिस दीदी व पुलिस काका से हर बच्चों द्वारा पूछे गये सवालों का उत्तर दिया इसके साथ ही उन्हे हर संभव मदत करने का भरोसा दिया. इस प्रकार की जानकारी वरिष्ठ पुलिस रमेश काटकर ने दी हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट