गटर से भाजी निकाल कर बेचने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज

भिवंडी ।। भिवंडी शहर में गटर से सब्जी निकालकर बेचने वाले व्यक्ति की खबर सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ चैनल पर वायरल होने के बाद भिवंडी पुलिस द्वारा व्यक्ति को ढूंढ कर उसके विरुद्ध मामला दर्ज करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।

भिवंडी पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, 29 फरवरी को सोशल मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ चैनल पर भिवंडी शहर के पद्मानगर स्थित गायत्री नगर  में एक व्यक्ति गटर के चेंबर से हरी सब्जी निकाल कर हाथ गाड़ी पर रख कर बेचने का काम करने की खबर वायरल हुई.इस खबर के वायरल होते ही पुलिस विभाग ने संज्ञान लिया और पद्मा नगर के उस परिसर में नागरिकों से इस संदर्भ में पूछताछ शुरू की, उसके बाद पुलिस हाथ गाड़ी पर गटर से सब्जी निकालकर बेचने वाले युवक की तलाश के लिए पुलिस उपनिरीक्षक किणी व पुलिस सिपाही तेजस कापसे को जांच के लिए रवाना किया.जांच के बाद पुलिस को पता चला कि उक्त व्यक्ति हाथ गाड़ी पर हरी सब्जी भाजी बेच रहा था.गायत्री नगर परिसर में उसकी हाथ गाड़ी एक गड्ढे में जाकर एक तरफ टेढ़ी हो गई, जिससे उसकी हाथ गाड़ी पर रखी हुई हरी सब्जियां गटर में गिर गई.पुलिस सूत्रों के अनुसार भाजी बेचने वाला युवक फिर से गटर के चेंबर से सब्जी भाजी निकालकर फिर से बेचने के लिए हाथ गाड़ी पर रख रहा था जिसका किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया फिर यह गर्मागर्म खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई.पुलिस ने इस तरह का कार्य करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली, जिसका नाम हाशिम बचकु अंसारी, (36) है, वह एवन इलेक्ट्रिक के ऊपर ,छाया जाधव की खोली में पूनम बिल्डिंग के पास गणेश टाकीज परिसर पद्मा नगर में रहता है.पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, गटर में गिरी हुई सब्जी खाने योग्य नहीं रह गई थी और खाने वाले नागरिकों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती थी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक थी फिर भी सब्जी बेचने वाले हाशिम ने गंदे पानी की सब्जी निकालकर हाथ गाड़ी पर रखकर बेंच रहा था.भिवंडी शहर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस सिपाही तेजस कापसे के द्वारा भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.शिकायत पर भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के  269/ 20 20 भारतीय दंड संहिता की धारा 273 के तहत सब्जी बेचने वाले युवक हाशिम अंसारी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक किणी के मार्गदर्शन में पुलिस सिपाही संदीप मोरे कर रहे हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट