
गणेशपुरी के नित्यानंद संस्थान बरखास्त करो
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 05, 2020
- 520 views
आज से संघर्ष समिति द्वारा आमरण उपोषण शुरु
भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के गणेशपुरी स्थित भीमेश्वर सदगुरु नित्यानंद संस्थान के अध्यक्ष व ट्रस्टियों के मनमाने कार्यभार व समाधि मंदिर की मूर्ति लेपन प्रकरण के दोषियों पर कार्रवाई करते हुए उक्त संस्थान के विश्वस्त मंडल को बर्खास्त किया जाये.इस प्रकार की विविध मांग को लेकर गणेशपुरी स्थित संघर्ष समिति के प्रतिनिधि सुनील देवरे ने आज से यहां समाधी परिसर में आमरण उपोषण पर बैठ गए हैं. इन्हें गणेशपुरी के सर्व पक्षीय समर्थन प्राप्त है.इस संदर्भ में इन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी उस समय तक उपोषण जारी रहेगा।
गौरतलब हो कि ठाणे जिला के सुप्रसिद्ध माना जाने वाला गणेशपुरी स्थित स्वामी नित्यानंद महाराज मंदिर के भीमेश्वर सद्गुगुरु नित्यानंद संस्थान के अधक्ष रामचंद्र शेनॉय, विश्वस्त श्रीपाद जोशी स्थानिक विश्वस्त मुरलीधर हेगडे, परशुराम सावंत, की सहमति से रात के समय मूर्तिकार ने गाभाऱा की समाधि पर चढकर रंगलेपन किया. जिस कारण भक्तों व ग्रामीणों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का काम किया है जिसके उपरांत परिसर में विगत पंद्रह दिनों से भक्त गण,भाविक ,ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.यहां विश्वस्त मंडल के विरुद्ध सर्वत्र आक्रोश का वातावरण है.इस प्रकरण में गणेशपुरी पुलिस स्टेशन में अध्यक्ष व दोषी विश्वस्त के विरुद्ध प्रार्थना स्थल पवित्र भंग करने का मामला दर्ज है.परंतु आज तक धर्मदाय आयुक्त मुंबई की ओर से संस्थान में शुरू होने वाले मनमाने कार्यभार व संबंधित दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने के कारण संपूर्ण विश्वस्त मंडल बरखास्त करें.पूर्व से चकी आ रही प्रथा व गाभारा दर्शन के समय प्रदक्षिणा करने की प्रथा पुनः शुरू किया जाये।इसी प्रकार संस्था के अध्यक्ष विश्वस्त के कार्यकाल में होने वाले सभी व्यवहार का स्वतंत्र ऑडिट कर दोषियों पर कार्रवाई करें ,तथा गणेशपुरी पंच क्रोशी के आदिवासी व मागासवर्गीय विद्यार्थियों के लिए जो निशुल्क शिक्षा वर्ग जिसे विद्यमान विश्वस्त ने बंद कर दिया है उसे पुनः पूर्वत शुरू कराया जाये.इस प्रकार की विविध मांग को लेकर गणेशपुरी ग्रामीणों ने एकत्र होकर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि सुनिल देवरे आज से (अन्न त्याग ) आमरण उपोषण पर बैठे हैं.आज दोपहर स्वामी नित्यानंद महाराज समाधी मंदिर में दोपहर की आरती होने पर सभी ग्रामीण,भाविक, व्यापारी, महिला, एकत्रित होकर समाधि का दर्शन करके सुनील देवरे आज से उपोषण के लिए बैठ गए हैं.इस बाबत स्थानिक शिवसेना विधायक शांताराम मोरे, वसई के विधायक हितेंद्र ठाकूर ने संस्थान के अध्यक्ष, व दोषी विश्वस्त की जांच कर कार्रवाई की जाये इस प्रकार का पत्र मुख्यमंत्री व धर्मदाय आयुक्त मुंबई (वरली) को दिया है ।
रिपोर्टर