उद्धव ठाकरे को कुपुत्र बोलने वाले संत पर उचित कार्रवाई करने की मांग

कल्याण ।। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अयोध्या के एक संत द्वारा कुपुत्र बोले जाने से आहत होकर कल्याण के समाजसेवक विनोद प्रकाश तिवारी ने संत के खिलाफ कोलसेवाड़ी पुलिस थाने में निवेदन दे उचित करवाई करने की मांग किया है ।

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र सरकार के सौ दिन पूरे होने के बाद  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे,अपने पुत्र आदित्य ठाकरे सहित हजारों शिवसैनिकों के साथ अयोध्या में भगवान राम लला के दर्शन हेतु गए हुए थे। इसी बीच अयोध्या के संत परमहंस ने मुख्यमंत्री के खिलाफ एक चैनल पर इंटरव्यू के दौरान अपशब्द कहते हुए कहा कि "आज बालासाहेब ठाकरे की आत्मा स्वर्ग में भी रो रही होगी और इस कुपुत्र उद्धव को धिक्कार रही होगी" महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को कुपुत्र बोलने वाले संत परमहंस द्वारा दिये गए इस बयान से आहत होकर कल्याण के समाजसेवक विनोद तिवारी ने कोलसेवाड़ी पुलिस थाने में निवेदन देते हुए कहा कि ऐसे संत के खिलाफ उचित कार्रवाई किया जाय।इस मौके पर एडवोकेट संजय मिश्रा, सिद्धार्थ उपाध्याय,रत्नेश शुक्ला,हेमंत सिंह, कल्पना गौतम के अलावा तमाम लोग मौजूद थे।
     
इस संदर्भ में कल्याण डोंबिवली महनागर पालिका के शिवसेना के पूर्व महापौर रमेश जाधव ने कहा कि साधु संतों को राजनीति में पड़ना नही चाहिए और माननीय बालासाहेब ठाकरे और मुख्यमंत्री उद्धवजी सहित सभी शिवसैनिको का राम मंदिर के प्रति हमेशा लगाव रहा है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट