
कोरोना वायरस से देश में दूसरी दिल्ली में पहली मौत
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- Mar 14, 2020
- 478 views
मुंबई ।। कोरोना वायरस से भारत में मौत का दूसरा जबकि दिल्ली में पहला मामला सामने आया है. दिल्ली में रहने वाली 69 वर्षीय महिला की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो गई है. खबरों के अनुसार मृतक महिला अपने बेटे के संपर्क में आई थी जो विदेश यात्रा से लौटा था और कोरोना से संक्रमित था. उसके संपर्क में आने की वजह से महिला भी संक्रमित हो गई और शुक्रवार को उसकी मौत हो गई ।
गौरतलब है कि गुरुवार को कोरोना वायरस के चलते भारत में पहली मौत का मामला सामने आया था. कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय एक बजुर्ग की मौत हो गई जो कोरोना वायरस से पीड़ित था. गुरुवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी थी. बुजुर्ग की मौत मंगलवार को ही हो गई थी लेकिन उसके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि गुरुवार को हुई. यह व्यक्ति 29 फरवरी को सऊदी अरब से भारत लौटा था और हैदराबाद एयरपोर्ट पर उसकी स्क्रीनिंग भी हुई थी. उस वक्त उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे थे ।
रिपोर्टर