मोटरसाइकिल सवार हमलावरों द्वारा हमला करने के बाद से पुलिस हुई अलर्ट की सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग

फरीदपुर, बरेली ।। नगर फतेहगंजपूर्वी के मेन चौराहे पर थाना पुलिस  उपनिरिक्षक विजय गुप्ता और बलजीत सिंह, मैय फोर्स सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग करने में जुट गए जहाँ वाहन चेकिंग के साथ वाहन चालकों की जमा तलाशी भी की उक्त अभियान से नगर की सड़कों पर वाहन चालकों की भगदड़ मच गई वहीं कुछ वाहन चालक पुलिस की कार्यवाही से बचने को अपने वाहनों को सड़क के किनारे रोक कर खरीददारी करने के बहाने खड़े हो गए तो कुछ बस्ती की गलियों में घुस गए। पुलिस के इस अभियान में कई दुपहिया वाहनों के चालान भी किये गए नागरिकों का कहना था कि स्थानीय पुलिस कर्मियों द्वारा दुपहिया वाहनों की चेकिंग के साथ चालान किये जा रहे हैं बहीं मेन चौराहे से सबारियों को भूसे की तरह भरकर चलने बाले डग्गामार वाहनो पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है जबकि यह प्रतिदिन लोगों की जान से खिलवाड़ करतें हैं अखिल भारतीय समाचार पत्र बरेली से लादेन मंसूरी की रिपोर्ट खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8181888821

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट